Thursday, August 14, 2014

ओप्पो ने लॉन्च किया कैमरा रोटेशन वाला स्मार्टफ़ोन OPPO N1 MINI

By Narender Jangra   Posted at  5:21 AM   Oppo N1 Mini No comments

जहां एक तरफ कंपनियां सस्ते स्मार्टफोन लांच करने की होड़ में हैं वहीं एक कंपनी है जिसने ठीक इसके उल्टा किया है. मोबाइल कंपनी ओप्पो ने अपना नया कैमरा रोटेशन स्मार्टफोन N1 मिनी बाजार में लॉन्च कर दिया है.



यह फ़ोन ओप्पो N1 का छोटा वर्जन है. इस फ़ोन कि कीमत 26,990 रखी गई है भारत में N1 मिनी की बिक्री सोमवार से शुरू हो चुकी है.

इस फ़ोन को और खास बना देता है इसका ओ क्लिक रिमोट. जिसके बटन को दबाते ही आप फोटो क्लिक कर सकते है. इसकी रिमोट की कीमत 1,890 रखी गई है.


आइये नज़र डालते है ओप्पो N1 मिनी के फीचर्स पर

• ओप्पो N1 मिनी का डिस्प्ले पांच इंच का है
• यह फ़ोन 1.6 गीगाहर्ट्ज 400 क्वैड-कोर प्रोसेसर पर चलता है
• स्मार्टफोन  में एंड्रॉएड और 4.4 किटकैट सिस्टम है
• फोन में 2GB का रैम है.
• 13 मेगाफिक्सेल का रोटेट कैमरा भी है जो इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है
• यह कैमरा MX214 सेंसर, एलईडी फ्लैश और एफ / 2.0 एपर्चर से लैस है
• कैमरे में 'अल्ट्रा HD' मोड है जो 24MP पिक्चर क्लिक कर सकता है
• साथ में पैनोरमा, अल्ट्रा एच.डी., HDR, शटर स्पीड कम और नार्मल करने का ऑप्शन भी है
• इस स्मार्टफोन में 16 GB स्टोरेज पावर दी गई है
• फोन में 2140 एमएएच की बैटरी दी गई है
• यह फ़ोन 3G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. साथ ही फोन में जीपीएस और ब्लूटूथ भी शामिल है

ओप्पो इंडिया के CEO आर टॉम लू का कहना है हम ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने की कोशिश करते है ग्राहकों कि  हर मांग को पूरा करना ही हमारा प्रयास रहता है, और हमें भरोसा है ओप्पो N1 मिनी के रूप में ग्राहकों को एक ऐसा फ़ोन मिलेगा जो मिनी है लेकिन मज़ेदार है.

0 comments:

Back to top ↑
Connect with Us

© 2013 Narender Jangra - Web Developer & Designer.
. Proudly Powered by Blogger.