Thursday, May 22, 2014

दिवाली तक 24000 रुपये पर आ सकता है सोना: आईबीजेए

By Narender Jangra   Posted at  9:54 PM   Will Gold Price Slashes No comments

इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (आईबीजीए) ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात नियमों में ढील दिए जाने से सोने की कीमत दीवाली तक घटकर 23000-24000 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है.
इसके अलावा संगठन को आगामी बजट में सीमा शुल्क में कटौती की भी उम्मीद है. आईबीजेए के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा, 'रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात नियमों में ढील दिया जाना रत्न व आभूषण उद्योग के लिए सकारात्मक है.'

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी आम बजट में सीमा शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 4-5 प्रतिशत किया जाएगा जिससे दीवाली तक कीमतें घटकर 23000-24000 रुपये तक आने की संभावना है.'

0 comments:

Back to top ↑
Connect with Us

© 2013 Narender Jangra - Web Developer & Designer.
. Proudly Powered by Blogger.